मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे पिटोल बायपास पर स्थित रघुनंदन हॉटल के समीप आईवीआरसीएल द्वारा बनाई जा रही पुलिया में गुजरात के सूरत से आ रही बोलेरो एमपी 45 बीबी 0381 करीब 20 फुट गहरे नाले में गिर गई।
पुलिया के नीचे गिरे वाहन के परखच्चे उडे |
नाले में गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे बैठे बोहरा समाज के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि वाहन चालक संजय पिता बाथु अंजारे निवासी डही 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में एक 11 वर्षीय बालक हातिम की रीढ़ की हड्डी टूट गई। एक महिला जेनब बाई के हाथ एवं सिर में गंभीर चोट आयी, वही अरबा पति सुजारूद्दीन को भी गंभीर चोटे आई हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा दाहोद एक निजी चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया। घटना के तत्काल बाद ही बडी संख्या में पिटोल के ग्रामीण एकत्रित हो गये जिन्होंने गहरे नाले में पलटी बोलेरों को पहले सीधा किया एवं उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
उस वक्त बरसात के कारण नाले में पानी बह रहा था, बावजूद ग्रामीणों ने साहस से काम लेते हुए घायल यात्रियों को उपचार के लिये बाहर निकालकर दाहोद रवाना किया। इससे पहले नाले से घायलों को पुलिस विभाग के आरक्षक ओमप्रकाश जोशी ने बिना अपनी जान की परवाह किए घायलों को कंधे पर उठाकर अंधेरा होने के बावजूद 108 एम्बुलेंसं जो नाले से 25 फिट उपर खड़ी थी तक ले गए।
नहीं है इस रास्ते पर मार्ग संकेतक
उल्लेखनीय है कि पिटोल से फूलमाल के बीच जहा पर भी निर्माणाधीन पुल, पुलिया एवं डायवर्जन है वहा पर मार्ग संकेतक नही हैं एवं न ही मार्ग पर ऐसे कोई अवरोधक लगायें गये है जिससे वाहन चालक अपनी गति नियंत्रित कर सके। बोलेरो इसी कारण नाले में गिरी और ड्राइवर को जान गंवाना पड़ी।