जमीर सिद्दीकी, मुंबई.
ऋतिक रोशन मीडिया से खासे नाराज हैं।
उनकी पत्नी सुजैन खान और उनके बीच अलगाव के बाद हाल ही में मीडिया में आया था कि सुजैन ने अलग रहने और गुजारा भत्ता के लिए 400 करोड़ रुपए की मांग ऋतिक से की है और रोशन 380 करोड़ रुपए देने को तैयार भी हो गए हैं।
इन्हीं खबरों से खार खाए ऋतिक ने कहा है कि काल्पनिक समाचार प्रकाशित करवाकर मेरे प्रियजनों को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। मेरे धैर्य की परीक्षा ली जा रही है। ऋतिक ने मीडिया पर अपनी नाराजगी को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर जाहिर किया है। ऋतिक इन खबरों से बहुत अपसेट हैं और इसे पूरी तरह से झूठा और बकवास बताया है।
ऋतिक रोशन की खरी-खरी ‘सुजैन ने नहीं मांगे 400 करोड़’
जुलाई 31, 2014
0