नूरी मरकज की बैठक हाजी इम्तियाज अली खान के आवास पर हुई, जिसमें हज कमेटी के सचिव डा. सुल्तान अहमद ने बताया कि इस बार 14 अगस्त से हज पर जाने वाले यात्रियों को दूसरे चरण की ट्रेनिंग एवं टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि हज यात्रियों के लिए ट्रेनिंग एवं टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। इसके बिना यात्रा पर जाना लाजिमी नहीं है। टीकाकरण एवं ट्रेनिंग के प्रमाणपत्र के बिना कोई भी यात्री हज के लिए नहीं जा सकता है।
बैठक में इजहारउल हक, डा. उमर हयात साबरी, अब्दुल रहमान, हनीफ कुरैशी, सरदार हसन खां, अख्तर खां, मौलाना शरीफ, जावेद खां, इम्तियाज अली खां आदि मौजूद रहे।