रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
डॉ. रेनू शर्मा महाविद्यालय की एक कर्तव्यनिष्ठ एवं उत्कृष्ट प्राध्यापिका रही हैं जिन्होंने वर्ष 1988 से लेकर अब तक महाविद्यालय की अहर्निष्ठ सेवा की है। उनके स्थानान्तरण से महाविद्यालय में जो रिक्ति हुई है उस कमी की पूर्ति करना सम्भव नहीं है। वे महाविद्यालय में सभी के लिए प्रेरणास्पद रही हैं।
उक्त विचार एसएस कालेज के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने व्यक्त किए। डॉ. मिश्र सेमिनार हॉल में रसायन विभाग अध्यक्ष डॉ रेनू शर्मा को भावभीनी विदाई देने हेतु आयोजित समारोह के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि डॉ रेनू शर्मा का स्थानान्तरण एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद में हो गया है। एक ओर जहाँ उनके महाविद्यालय को छोड़ कर जाने का गम हैं वहीं उनके अपने परिवार के पास पहुँच जाने की खुशी भी है। पूर्व में रसायन विज्ञान प्रवक्ता डॉ आलोक सिंह ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि डॉ रेनू शर्मा एक धैर्यवान व क्षमतावान महिला हैं जिनकी कार्यशैली हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।
उक्त अवसर पर अपने अनुभव व्यक्त करते हुए डॉ रेनू शर्मा ने कहा कि वे कहीं भी चली जायें इस महाविद्यालय के प्रबन्ध तन्त्र, प्राचार्य तथा सहयोगियों की स्मृतियाँ एवं सद्प्रेरणाएं सदैव उनके साथ रहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि परिवार की जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने स्थानान्तरण लिया है अन्यथा इस महाविद्यालय से अच्छा स्थान दूसरा नहीं है।
एसएस कालेज की केमेस्ट्री एचओडी डॉ. रेनू शर्मा को विदाई
जुलाई 31, 2014
0
Tags