फेमस टीवी रियलिटी शो बिग-बॉस के अब तक हो चुके सीजन्स को होस्ट कर चुके सलमान खान सीजन 8 को होस्ट नहीं करेंगे, जैसी चर्चाएं जोरों पर थी। इतना ही नहीं बिग-बॉस सीजन 7 के दौरान सलमान ने खुद इस बात को जाहिर किया था कि वह बिग-बॉस 8 के होस्ट नहीं बनेंगे।
![]() |
सलमान खान |
लेकिन हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक निर्माता को सलमान की जगह लेने के लिए कोई भी और स्टार फिट नजर नहीं आया, जिसकी वजह से यह आफर फिर से सलमान खान के पास जा पंहुचा है। नतीजे में सल्लू ने शो का होस्ट बनने के लिए हामी भी भर दी है।
सूत्रों के अनुसार सलमान खान को डेट्स की प्रॉब्लम थी, इसके बावजूद एडजस्ट कर बिग-बॉस सीजन 8 का होस्ट बनने के लिए हां कर दिया है। इस बात को सुन उनके फैंस जरूर खुश हुए होंगे।
फिलहाल इस बात की सोनी चैनल की ओर से या सलमान से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हम उम्मीद करतें हैं कि ये बात जल्द सामने आ जाए।