Type Here to Get Search Results !

गला रेतकर रेन्जर और चौकीदार की जघन्य हत्या

अरुण सिंह, पन्ना.

पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता प्रवेश द्वार के निकट स्थित रेन्जर आवास में घुसकर अज्ञात हत्यारों ने बीती रात निर्मम तरीके से गला रेतकर गहरीघाट रेन्जर जुबान सिंह राठौर व चौकीदार प्यारेलाल बर्मन की जघन्य हत्या कर दी। हत्यारे कौन हैं तथा उन्होंने हत्या की इस वारदात को अंजाम क्यों दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। घटना स्थल का जायजा लेने तथा साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस अज्ञात हत्यारों का सुराग खोजने में जुट गई है। वन महकमें की इस कालोनी में दोहरे हत्याकाण्ड से सनाका खिंचा है, जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारी व कर्मचारी गहरे सदमें में हैं। 

 घर की छत में जायजा लेती पुलिस
घर की छत में जायजा लेती पुलिस
पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता स्थित रेन्जर आवास में वारदात 

एसपी सहित वन अधिकारियों ने लिया घटना स्थल का जायजा


जिला मुख्यालय से लगभग 21 किमी दूर हिनौता ग्राम स्थित वन विभाग की कालोनी में बीती रात जो कुछ घटित हुआ, वह दिल दहला देने वाला है। इस कालोनी में पन्ना टाइगर रिजर्व के कई अधिकारी व वन कर्मी निवास करते हैं। इसी परिसर में वायरलेस कक्ष भी है जहां हर समय कोई न कोई ड्यूटी में तैनात रहता है। इसके बावजूद हत्यारों ने बेखौफ होकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात की जानकारी सुबह तकरीबन 9 बजे तब हुई, जब वनकर्मी रेन्जर आवास में गये। घटना की जानकारी तुरन्त हिनौता पुलिस चौकी को दी गई और कुछ ही पलों में इस हत्याकाण्ड की खबर पन्ना जिला मुख्यालय से लेकर राजधानी भोपाल तक फैल गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना आरके जैन व वन अधिकारी तुरन्त मौके पर जा पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस डॉग की भी मदद ली गई, लेकिन अभी तक कोई ऐसा अहम सुराग नहीं मिला, जिसके सहारे हत्यारों तक पहुंचा जा सके। 

वारदात स्थल हिनौता स्थित रेन्जर आवास
वारदात स्थल हिनौता स्थित रेन्जर आवास
घटना स्थल का जायजा लेने पर ज्ञात हुआ कि हत्यारे रेन्जर आवास की छत में चढकर सो रहे चौकीदार प्यारेलाल बर्मन की हत्या पहले की और फिर छत के जीना से नीचे उतरकर रेन्जर के कमरे में पहुंचे। हत्या की वारदात से पहले रेन्जर जुबान सिंह राठौर ने अपने को बचाने के लिए हत्यारों के साथ काफी संघर्ष किया, जिसके निशान घर की दीवालों व फर्स पर नजर आ रहे हंै। हत्यारों ने बड़ी निर्ममता के साथ रेन्जर का गला रेता और घसीटकर बाथरूम में ले गये। निर्ममता व निर्दयता की सारी सीमाओं को पार करते हुए हत्यारों ने मिर्च का पाउडर भी घाव में डालकर उन्हें तड़पाया। घटना स्थल पर मिर्च पाउडर बिखरा पड़ा था। रेन्ज आफीसर की खून से लथपथ लाश घर के बाथरूम में मिली, जबकि चौकीदार की लाश घर की छत में पड़ी मिली है। घटना स्थल को देखने के बाद हत्या की वजह का अनुमान लगा पाना कठिन प्रतीत होता है। इतना तो स्पष्ट है कि अपराधियों ने हत्या की वारदात बिलकुल कसाइयों की तरह की है, जिससे जाहिर होता है बड़ी वजह इस हत्या के पीछे है। घटना को अंजाम देने वाले लोग गुस्सा से भरे हुए थे। 


मृतक रेंजर एवं चौकीदार
मृतक रेंजर एवं चौकीदार
हत्या की वजह को लेकर सस्पेन्स
पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व कर्मचारियों के मुताबिक रेन्ज आफीसर जुबान सिंह राठौर बहुत ही मिलनसार व सीधासादा था। उनके स्वभाव को देखते हुए किसी से बुराई होने की बात कोई स्वीकार नहीं कर रहा। बताया जाता कि कई माह अवकाश के बाद विगत चार माह पूर्व ही गहरीघाट रेन्जर के रूप में उन्होंने कार्यभार संभाला था। इस दौरान आखिर क्या हुआ कि हत्यारों ने रेन्जर के आवास में धावा बोलकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी कहा कि मौत की बावत अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। रेन्जर के कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी, इस अलमारी से हत्यारों ने क्या निकाला, किसी को नहीं पता। वहीं पास ही एक बैग रखा हुआ था, जिसे हत्यारों ने नहीं देखा। इस बैग में 70 हजार रुपए ज्यों के त्यों रखे मिले हैं।



परिसर में मौजूद पुलिस व वन अधिकारी
परिसर में मौजूद पुलिस व वन अधिकारी
पुलिस अधीक्षक व सीसीएफ ने लिया जायजा
दोहरे हत्याकाण्ड की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरके जैन, एडीसनल एसपी श्री वर्मा बल के साथ मौके पर पहुंच गये। कुछ ही देर में सीसीएफ छतरपुर एसके मंडल भी हिनौता पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आर श्रीनिवास मूर्ति व डिप्टी डायरेक्टर अनुपम सहाय मुख्यालय से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में सहायक संचालक अंजना तिरकी व उत्तर वन मण्डल पन्ना के डीएफओ एसके गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने बताया कि आवास का गेट खुला हुआ था, दीवालों में खून के धब्बे मिल हैं। तेजी से पुलिस जांच में जुट गई है और जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.