Type Here to Get Search Results !

लूट और बलात्कार के बाद हत्या करने वालों को पुलिस ने दबोचा

शमिन्दर सिंह, शाहजहांपुर.
क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। टीम ने चार ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो यात्रियों को सुनसान जगह पर ले जाकर लूटने के बाद हत्या करके शवों को फेक देते थे। अकेली महिलाओं को लूटने के बलात्कार करके हत्या कर देते थे। इनके पास से तीन तमंचे और एक चाकू बरामद हुआ है। बदमाशों ने अपने सात अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। इन बदमाशों ने साठ से ज्यादा वारदातें कबूली हैं। फिलहाल पुलिस ने दो मामले उन पर खोले हैं। दोनों शव इसी साल रेलवे लाइन किनारे मिले थे। 

लूट और बलात्कार के बाद हत्या करने वाले को पुलिस ने दबोचा
हत्यारे गिरोह के सात हत्यारे अभी भी क्राइम ब्रांच की पकड़ से बाहर 

जनपद में काफी समय से अज्ञात लाशों के मिलने का सिलसिला चल रहा था। मृतकों की न तो पहचान हो पा रही थी और न हत्या का कारण पता चल पा रहा था। जिस तरह से उनकी जेबें खाली मिलती थीं, उससे बदमाशों का लूट या पहचान मिटाए जाने का इरादा झलकता था। इसके लिए एसपी आरसी साहू ने एएसपी सिटी एपी सिंह को जिम्मेदारी सौपी और अज्ञात लाशों के मिलने की घटनाओं का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौपी। जिस पर एएसपी ने क्राइम ब्रांच के हिमांशु निगम के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। टीम में शंभू यादव, हरेंद्र यादव, राजकिशोर पटेल, शशी यादव, संजीव कुमार को लगाया गया। क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी हिमांशु निगम उन्होंने सुरागरसी के आधार पर चार लोगों को रोजा थाना क्षेत्र से पकड़ा जिनके पास से तीन तमंचे व एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर बदमाशों ने खुलासा कि अज्ञात लाशें उन्हीं के द्वारा फेंकी जाती हैं। वे लोग रेलवे स्टेशन से यात्रियों को बरगलाकर सूनसान जगहों पर लूटते थे और विरोध करने वालों की हत्या कर देते थे। कुछ महिलाओं के साथ लूट के बाद दुराचार भी किया। उन्होने बताया कि 13 मार्च और 10 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र में लालपुल के पास मिले युवकों के शव उन्हीं के द्वारा हत्या करके फेंके गए थे।

गिरोह के 7 सदस्यों की तलाश जारी
क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि बदमाशों में राजेश यादव उर्फ बबलू पुत्र पे्रमपाल निवासी गिरधरपुर थाना मदनापुर, चंदू जाटव उर्फ लालाराम पुत्र छोटे निवासी ढकिया हमीदनगर थाना सिंधौली, अरविंद ठाकुर उर्फ ठेकेदार पुत्र गंगा सिंह बड़ा पैना सिंधौली व राधेश्याम गुप्ता पुत्र श्रीपाल निवासी त्यूलक थाना सिंधौली हैं। क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी निगम के अनुसार इस गैंग में 11 सदस्य हैं, जिनमें से सात सदस्य श्रीपाल यादव और इसका भाई महिपाल निवासी ढकिया हमीदनगर थाना सिंधौली, संजू जाटव बहादुरपुर फरीदपुर बरेली, नजीरूद्दीन निवासी रमपुरा फतेहगंज पूर्वी बरेली, रामचंद्र जाटव ढकिया हमीदनगर सिंधौली, नाजिन उल्लिया सिंधौली हैं। इन सभी को तलाश किया जा रहा है। इनमें चंदू जाटव रिक्शा चलाता था और रात में स्टेशन पर अकेली दुकेली मिलने वाली सवारियों को फांसकर अपने साथियों को भी बुला लेता था। पुलिस ने इन चारों का लालपुल के पास मिले दो अज्ञात शवों के हत्या के मामले में चालान कर दिया है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.