इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में ब्राउन शुगर लेकर मुंबई जा रहे दो युवकों को शनिवार रात इंदौर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पकडा, उनके पास से 475 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ करोड रूपए तक बताई जा रही है।
![]() |
जब्त ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार आरोप |
बंद कमरे में रातभर चली आरोनिपयों से पूछताछ
दोनों आरोपियों को नारकोटिक्स टीम ने ट्रेन से उतारते ही बामनिया रेल्वे स्टेशन के वेटिंग रूम में बंद कर लिया, जहां पर रातभर पुछताछ चलती रही। इस दौरान किसी को अंदर की एक झलक भी नहीं मिल सकी। कडे पहरे में रातभर पुछताछ चली और रविवार दोपहर करीब साढे 12 बजे नारकोटिक्स विंग के क्षेत्रीय निदेशक मीणा इंदौर से बामनिया पहुंचे, उन्होंने भी आरोपियों से पुछताछ की। दोनों आरोपियों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पहले से था वांछित
पकड़ा गया शेरू पहले से ही वांछित था, जिसके लिए बीते 21 जून को इंदौर में नारकोटिक्स विंग ने हेरोइन तस्करी में पकडने का जाल बिछाया था किंतु यह बच गया था। अभी पूछताछ की जा रही है। माल किसका है पता लगा रहे है।
-जीआर मीणा, क्षेत्रीय निदेशक नारकोटिक्स विंग इंदौर