मध्य विद्युत क्षेत्र विद्युत कंपनी (एमपीईबी) के एजीएम प्रदीप चौधरी ने सरकारी संसाधनों और पद का दुरुपयोग करके करोड़ों की संपत्ति जुटा ली। इसका खुलासा चौधरी के साकेत नगर स्थित बंगले में शनिवार तड़के लोकायुक्त पुलिस के छापे में हुआ है। शुरुआती जांच में करीब 15 करोड़ की अवैध अघोषित चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है। इसमें रायसेन जिले में कई एकड़ कृषि भूमि, साकेत नगर स्थित बंगले के अलावा अरेरा कॉलोनी और बावडिया कला में दो प्लाटों के दस्तावेज समेत करीब 15 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ।
![]() |
लोकायुक्त की छापामार टीम संपत्ति के दस्तावेजों की जांच करती हुई |
- 32 साल की नौकरी में बटोरी 15 करोड़ की काली कमाई
- बेटी को पढ़ाया विदेश में तो बेटा है बेंगलुरू में इंजीनियर
दरअसल चौधरी के शहाना अंदाज और शाही जिंदगी की शिकायत मिलने के बाद बीते तीन माह से गोपनीय जांच चल रही थी। एजीएम प्रदीप चौधरी की अबतक की नौकरी से करीब सवा करोड़ की आय और मौजूदा संपत्ति को लेकर पड़ताल की जा रही थी।
अघोषित संपत्तियों की पुष्टि होने के बाद शनिवार सुबह 5 बजे चौधरी के साकेत नगर स्थित 9 ए - 327 बंगले पर पर दबिश दी गई। लोकायुक्त की छापामार टीम में डीएसपी सज्जन सिंह चौहान, डीएसपी साधना सिंह, जयराम सिंह रघुवंशी, राजकुमार शर्मा, निरीक्षक उमेश तिवारी, वीके सिंह, मनोज मिश्रा, महेन्द्र कुल्हारा, आरक्षक विजय सिंह, हिम्मत सिंह, सोहन राणा, झन्नू लाल बिलवाड, रामदास, विश्वंभर सिंह भदौरिया, अरुण मिश्रा आदि थे।
![]() |
एजीएम प्रदीप चौधरी |
टीम ने घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, जिसमें करीब 85 हजार रुपए नगदी समेत भोपाल, रायसेन और होशंगाबाद जिलों की दीगर बैंकों में करीब दर्जनभर बैंक खातों में 15 लाख नगदी, 10 लाख रुपए की बीमा पालिसियां व एफडी के कागजात मिले।
इसके अलावा रायसेन में 30 एकड़ कृषि भूमि, अरेरा कॉलोनी और बावड़िया कलां में 2400-2400 वर्ग फुट के दो प्लाट के अलावा कोलार के लेकसिटी रेंसीडेंसी में तीन फ्लैट व 6 दुकानों के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
छापे में मिली संपत्ति का ब्यौरा
1. साकेत नगर में बंगला
2. बावडिया में 2400 वर्ग फुट का प्लाट
3. ई-अरेरा कॉलोनी में 2400 वर्गफुट प्लाट
4. रायसेन के उदयपुरा में 30 एकड़ जमीन
5. रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद की बैंकों के 12 खातों में 15 लाख
6. 85 हजार रुपए नगदी
7. दो लग्जरी कारें और दो पहिया वाहन
8. कोलार में 3 लग्जरी फ्लैट
फरमाते हैं जिम्मेदार
आय से अधिक संपत्ति को लेकर पहले गोपनीय जांच के बाद हुई कार्रवाई में एजीएम प्रदीप चौधरी के घर से मिले दस्तावेजों के आधार पर चल-अचल संपत्ति उनकी समस्त स्त्रोतों से होने वाली आय से दोगुनी से ज्यादा है। अभी कार्रवाई की जा रही है, पूर्व में चौधरी की पदस्थापना वाले जिलों में संपत्ति को लेकर भी पड़ताल की जा रही है।
अजय शर्मा, महानिदेशक, लोकायुक्त, विशेष स्थापना पुलिस