Type Here to Get Search Results !

सीआईएसएफ की महिला आरक्षक ने खुद को गोली मारी

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला आरक्षक कुमारी ऋतु चौहान ने मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपने आप को गोली मार ली, जिसको गंभीर हालत में पीपुल्स अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक पेट में गोली लगने के कारण महिला आरक्षक की हालत स्थिर है।
महिला आरक्षक कुमारी ऋतु चौहान
महिला आरक्षक कुमारी ऋतु चौहान

हादसे की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक दोपहर 2 बजे से विमान तल पर ऋतु की ड्यिूटी थी। ड्यूटी से पहले महिला आरक्षक ने कंट्रोल रूम से अपनी पिस्टल इशू कराई और कुछ देर एकांत में खड़ी रहीं, इसके बाद अचानक महिला ने खुद के पेट में गोली मार ली। 
गोली की आवाज सुनते ही आस-पास खड़े लोग उसकी तरफ भागे और तुरंत घायल हालत में पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

 
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर जांच में जुटी पुलिस

मौके पर जांच की अगुवाई कर रहे एसपी नार्थ भोपाल अरविंद सक्सेना ने बताया कि यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली कुमारी ऋ तु चौहान ने 2009 में आरक्षक की ड्यूटी ज्वाइन की और फरवरी 2014 में ट्रांसफर हो कर भोपाल आई थी। सक्सेना ने बताया कि ऋतु ने 9-एमएम की पिस्टल से खुद को गोली मारी है। 
हालांकि, महिला आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और साथी आरक्षकों से पूछताछ हो रही है। मौके से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस सहित पिस्टल को जब्त कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.