Type Here to Get Search Results !

सीबीआई ने चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित


नई दिल्ली। सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली की अदालत में दाखिल आरोप पत्र में चिदंबरम सहित कुल 14 नाम शामिल हैं। जांच एजेंसी ने चार्जशीट में चिदंबरम के बेटे कार्ति, पीटर और इंद्राणी मुखर्जी, कार्ति के अकाउंटेंट भास्कर समेत कुछ नौकरशाहों के नाम लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया, चेस मैनेजमेंट और एससीएल कंपनी को भी केस में शामिल किया है। पूछताछ के दौरान, पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के नाम लिए थे।
सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई
एक तरफ दिल्ली की अदालत में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री के खिलाफ चार्जशीट फाइल की, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के वकीलों के बीच गर्मागर्म बहस हुई। बाद में जज को हस्तक्षेप करना पड़ा।

कपिल सिब्बल ने जैसे ही चिदंबरम के पक्ष में बहस शुरू की सॉलसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई की ओर से 2-जी मामले का संदर्भ देते हुए आपत्ति प्रकट की। सिब्बल ने कहा, ‘मैं जैसे चाहूं दलील दे सकता हूं।’ इसके जवाब में मेहता ने कहा ‘आप परिकथाएं मत सुनाइए।’ सिब्बल ने इसके बाद कहा, कई बार आप धमकी देते हैं और कई बार हस्तक्षेप करते हैं।

जस्टिस भानुमति ने तनाव कम करने की कोशिश करते हुए कहा ‘आप दोनों को कुछ समय हंसने-मुस्कुराने के साथ एक-दूसरे से बात करनी चाहिए।’ बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया। आईएनएक्स मामले में जमानत खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
जेल में चिदंबरम को वेस्टर्न टॉयलेट और दवाइयां मिलेंगी
गुरुवार को अदालत ने चिदंबरम की हिरासत 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी इस अवधि में उनसे पूछताछ की इजाजत दी। अदालत ने चिदंबरम की याचिका पर उन्हें जेल में वेस्टर्न टॉयलेट और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही ईडी की हिरासत में रहने के दौरान उन्हें जेल में अलग सेल दिए जाने को भी मंजूरी दे दी। अदालत पहले ही उन्हें दिन में एक बार घर का बना खाना खाने की इजाजत दे चुकी है।
चिदंबरम पर 305 करोड़ रु. की अनियमितता का केस
चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए रिश्वत लेकर आईएनएक्स मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी।
21 अगस्त को सीबीआई ने घर से की थी गिरफ्तारी
आईएनएक्स मीडिया केस में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं। चिदंबरम पर पद के दुरुपयोग और विदेशी निवेश को मंजूरी देने के लिए रिश्वत लेने के आरोप हैं। चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को उनके घर से गिरफ्तार किया था। चिदंबरम तभी से न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.