मुंबई। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा रविवार को 35 साल की हो गईं। इस मौके पर फिल्ममेकर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। बर्थडे मैसेज में उन्होंने नुसरत को अपना लकी मैस्कट बताते हुए उनके साथ जल्द ही तीसरी फिल्म बनाने की बात भी कही। नुसरत को बर्थडे विश करते हुए एकता ने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई। 'लव, सेक्स और धोखा' से लेकर 'ड्रीम गर्ल' तक तुम मेरे लिए लकी मैस्कट रही हो। चलो इस साल जल्द ही हम एक फिल्म की योजना बनाते हैं। रुचिका कपूर तुम इसे करो और तीसरी बार लकी गर्ल को साथ लो। प्यारी लड़की तुम्हें हैपी बर्थडे।' रुचिका कपूर क्रिएटिव प्रोड्यूसर और एकता की कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स में एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं।
एकता ने थ्रोबैक वीडियो शेयर कर नुसरत को जन्मदिन की दी बधाई
मई 17, 2020
0
