कोरोनावायरस के बीच जर्मनी में 65 दिन बाद सख्त नियमों के साथ फुटबॉल की वापसी हुई है। 11 मार्च से बंद बुंदेसलिगा शनिवार से शुरू हो गई। यहां पहले ही मैच में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई देखी गईं। बुंदेसलिगा प्रबंधन ने इसे मैच का हिस्सा बताते हुए खिलाड़ी को सजा देने से इनकार कर दिया है।
मैच हेरथा ने हॉफेनहम एफसी को 3-0 से शिकस्त दी। लीग में हेरथा की 26 मैच में यह 8वीं जीत है। उसने 11 हारे और 7 मैच ड्रॉ खेले। इस जीत के साथ हेरथा को 2 स्थान का फायदा हुआ और वह अंक तालिका में 32 पॉइंट के साथ 11वें नंबर पर आ गया। वहीं, हॉफेनहम 26 मैच में 10 जीत के साथ 9वें स्थान पर है। 11 हार और 5 ड्रॉ के साथ टीम के 35 पॉइंट हैं।
