बेगमगंज। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सीएम राइस स्कूल के विशाल मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का पूजन और दीप प्रज्जवलित कर किया। युवा समन्वयक सुभाष रैकवार ने मुख्यमंत्री कप के तहत होने वाले खेलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल,खो-खो,कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी।
![]() |
मुख्य अतिथि टास्क कराते हुए |
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का चयन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसमें ब्लॉक स्तर से राज्य स्तर तक टीमों और खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। राज्य स्तर पर जीतने वाली टीमों को 1 लाख रुपए नगद राशि पुरस्कार के रूप में मिलेगी। इसी प्रकार व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में 10 हजार नगद प्रथम पुरस्कार के रूप में मिलेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है।
सीएम कप प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुत्र दुर्गेश प्रताप राजपूत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष संदीप लोधी ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में बृजेंद्र सिंह बड़ेदा, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, पार्षद अजय सिंह जाट, अंशुल महाराज, सीएम राइज स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एमएल बघेले मौजूद रहे। प्रतियोगिताओं की रेफरशिप का भार व्यायाम निर्देशक आरजी नेमा विक्रम सिंह ठाकुर ने संभाला। विकासखंड से
शहरी क्षेत्र में सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल महर्षि कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सीएम राइस उत्कृष्ट स्कूल एमएलबी गर्ल्स स्कूल एकेडमी बेगमगंज के अलावा सुनेहरा, मूड़ला चावल, सुमेर, मरखेड़ा, वीरपुर, चांदवड़ तुलसीपार, के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उपस्थित खेल प्रेमियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।