बेगमगंज। बेगमगंज से लखनपुर जाते समय वीरपुर इटैया मंदिर के पास खराब सड़क पर अचानक सामने भैंस आ जाने से अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर कर घायल हो गया। सूचना पर डायल सो ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर उपचार जारी है।
![]() |
सिविल अस्पताल में घायल का उपचार करते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्षमण पुत्र अभय कोरी बेगमगंज से लखनपुर किसी कार्य से जा रहा था कि अचानक वीरपुर से आगे इटैया मंदिर के सामने जहां मार्ग भी खराब है अचानक सामने भैंस आजाने के कारण लक्ष्मण बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और गिर कर दूर तक घिसट गया । जिससे उसके सिर व पैरों में चोट आई वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 100 को दी जिसने घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।