Type Here to Get Search Results !

नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

बेगमगंज। नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए एक बैठक थाना भवन में आयोजित की गई । जिसमें नगर रक्षा समिति जिला रायसेन के संयोजक मुकेश शर्मा ने नगर रक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते  कहा कि आप पुलिस की रीढ़ की हड्डी की तरह काम करते हैं। जिन थानों में पुलिस बल की कमी रहती है, उसमें आप नि:स्वार्थ भाव से अपना दायित्व बखूबी निभाते हैं, आप सभी पर महत्वपूर्ण दायित्व होता है, आप कई ग्रामीण एवं नगर क्षेत्रों में रहते हैं, इसलिए वहां होने वाली सभी गतिविधियों पर विशेष नजर रखना चाहिए।

नगर रक्षा समिति सदस्यों के साथ अधिकारीगण

एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े ने नगर और ग्रामरक्षा समिति के लिए 1999 में बने अधिनियम की जानकारी दी। कानून व्यवस्था के दौरान समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रक्षा समिति के सदस्य लोक सेवक के भांति कार्य करते हैं। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने कहा रक्षा समिति सदस्य पुलिस के वालंटियर जरूर हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी से कम नहीं। उन्होंने बताया 1956-57 में भिंड मुरैना से इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन 1999 में एक्ट बना। किसी भी तरह की मेला ड्यूटी हो या कहीं आपदा आने पर रक्षा समिति के कर्तव्य और अधिकार पुलिस के भांति होते हैं। सदस्यों से अपराधों की रोकथाम के लिए एवं किसी भी तरह की ड्यूटी के लिए पुलिस को सहयोग करने के लिए कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अच्छा कार्य करने वाले नगर रक्षा समिति सदस्यों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण सह बैठक में 40 नगर रक्षा समिति के सदस्यों समेत एसआई दीपक वर्मा,मकरंद सिंह ठाकुर, रंजना शर्मा, अशोक पाठक व स्टाफ मौजूद रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.