Type Here to Get Search Results !

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिशु मंदिर को मिले 2 स्वर्ण पदक

बेगमगंज। इंदौर में  66वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा मिनी गोल्फ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश कज 10 संभाग उपस्थित हुए जिसमें नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद पुरम विद्यालय के 24 खिलाड़ियों ने भोपाल संभाग की ओर से सहभागिता की और 2 स्वर्ण 4 रजत 1 काँस्य पदक प्राप्त  कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

स्वर्ण पदक प्राप्त करने बालो में  मेघा जाट, महक गौर (डबल्स इवेंट), अंकित साहू (सिंगल इवेंट), रजत पदक प्राप्त करने विलो में अनुज ठाकुर (सिंगल इवेंट), विनय पटेल, राजपाल लोधी (डबल्स इवेंट), ऋषिका ठाकुर (सिंगल इवेंट), राजवीर,पवन,आदित्य,

अनिरुद्ध, दीपेंद्र,तरुण, अरुण,सुमित (टीम इवेंट), काँस्य पदक पाने वालो में महक, मुस्कान, महिमा (टीम इवेंट), संजना लोधी, अंजली कुर्मी, प्रगति ने सहभागिता की।  खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय मैं खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाकर शुभकामनाएं दी।

शुभकामनाएं देने वालों में रायसेन जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव , जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी,  व्यायाम शिक्षक आरजी नेमा, प्राचार्य प्रकाश शर्मा , विद्यालय समिति अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, विभाग समन्वयक राजेश तिवारी ,प्रान्त प्रमुख रामकुमार भावसार  एवं समस्त विद्यालय परिवार शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.