Type Here to Get Search Results !

आत्महत्या की चेतावनी देने वाले परिवार को मिला न्याय

बड़े भाई से प्रताड़ित था छोटा भाई, न्याय नहीं मिलने पर दी थी परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी

 

बेगमगंज। मामला थाना सुल्तानगंज से है जहां पर रवि शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई प्रकाश शर्मा और उसके दोनों बेटों पर पैतृक संपत्ति हड़पने और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर पूर्व में रवि शर्मा द्वारा थाना सुल्तानगंज, पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर रायसेन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी, काफी दिन गुजर जाने के बाद जब पीड़ित को न्याय नहीं मिला तब रवि शर्मा ने कुछ प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को समय रहते न्याय ना मिलने पर परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी का मैसेज वायरल किया था । जिसके बाद सुल्तानगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने संज्ञान लेकर पीड़ित रवि शर्मा को 22 नवंबर को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत ने एसडीएम अभिषेक चौरसिया, नायब तहसीलदार अताउल्लाह खान और कुछ क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व दोनों पक्षों को थाना परिसर में बुलाकर समझाइश देकर रवि शर्मा को उसके हक की दुकानें दिलवाकर न्याय दिलाया। दोनों पक्षों से लिखित तौर पर राजीनामा लिखवाया । जिससे पीड़ित ने थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।

 थाना परिसर में ,थाना प्रभारी समेत प्रशासनिक अधिकारी और दोनों पक्षों के बीच बैठक के दौरान की

लोगों में जन चर्चा है कि यदि सभी पुलिस अधिकारी इतनी ही दिलचस्पी से काम करें तो आत्महत्या के कई मामलों में कमी आ सकती है जिस तरह का कार्य थाना प्रभारी सुल्तानगंज जितेंद्र सिंह राजपूत ने किया है उसकी सराहना करते हुए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.