Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री चौहान ने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने पर की चर्चा

शासन को प्रस्ताव भेजने की अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शिवपुरी जिले एक दिवसीय प्रवास के दौरान माधव नेशनल पार्क से सैलिंग क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से वन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की। 

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए। इस दौरान  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क को कोर एवं बफर जोन बनाने पर चर्चा की। चर्चा के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि माधव नेशनल पार्क 375 वर्ग किलोमीटर का कोर एरिया है जबकि बफर जोन के रूप में 1650 वर्ग कि.मी. का प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिसका शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस दौरान अधिकारियों ने माधव नेशनल पार्क में 15 जनवरी तक 2 मादा एवं 1 नर टाईगर बांधवगढ़ एवं पन्ना नेशनल पार्क से भेजने की जानकारी दी।

इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सांसद डॉ.के.पी.सिंह यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, माधव नेशनल पार्क के संचालक श्री उत्तम कुमार शर्मा, सीसीएफ श्री पालीवाल, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल आदि साथ थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.