विधायक चौपाल का भी किया आयोजन
बैरसिया। विधायक विष्णु खत्री ने शुक्रवार को नजीराबाद में तहसील बैरसिया की उप तहसील कार्यालय टप्पा नजीराबाद के भवन का लोकार्पण किया एवं विधायक चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और उनके तत्काल समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया वही चौपाल में नजीराबाद के पीएम आवास से संबंधित आवेदनों की भरमार देखी गई ग्रामीणों का कहना था कि 2018 के बाद से ग्राम पंचायत नजीराबाद में आवास प्लस में एक भी लक्ष्य नहीं आया है जिसके संबंध में विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 420 नाम की सूची नजीराबाद पंचायत की आवास प्लस में टेक्निकल कारणों से पोर्टल पर चढ़ना छूट गई थी जिसके लिए हमने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव सांसद सभी को अवगत करा दिया है अगले वित्तीय वर्ष तक यह नाम जोड़ दिए जाएंगे एवं नजीराबाद पंचायत को आवास प्लस का लक्ष्य प्राप्त करा दिया जाएगा। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि नर्मदा प्रसाद अहिरवार एवं सचिव जयराम मीणा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों एवं अधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि नजीराबाद तहसील कार्यालय टप्पा का लोकार्पण के बाद 116 गांव के लोगों को अब बैरसिया जाना नहीं पड़ेगा प्रत्येक शुक्रवार उप तहसील कार्यालय में बैठकर राजस्व संबंधित समस्त कार्य करेंगे वहीं आगामी दिनों में सुचारू रूप से प्रत्येक दिन राजस्व विभाग का कार्य किया जाएगा इस मौके पर बैरसिया एसडीम आदित्य जैन तहसीलदार संतोष मुदगल जनपद सीइओ दिलीप जैन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल सिंह मीणा जिला महामंत्री भाजपा कुबेर सिंह गुर्जर जिला मंत्री तीरथ सिंह मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सक्सेना पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह सोलंकी कमल सिंह मीणा जनपद सदस्य कैलाश अहिरवार जालम सिंह गौर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी एवं समस्त विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।