मुंबई। एक्ट्रेस तापसी पन्नू जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आने वाली हैं। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि वो हर महीने अपने डाइटीशियन पर 1 लाख रुपये का खर्च करती हैं। इतना ही नहीं तापसी ने बताया कि अक्सर इस बात को लेकर उनकी अपने माता-पिता से बहस हुआ करती है। हालांकि, बाद में तापसी बताती हैं कि आखिर उनके प्रोफेशन में इस तरह के खर्च जरूरी क्यों है?
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में तापसी ने बताया कि उनके पिता बेहद कंजूस हैं। पूरी जिंदगी पैसे बचाने के बाद भी वो खुद पर खर्च नहीं करते हैं। इतना ही नहीं जब तापसी भी उनपर पैसे खर्च करती हैं, तो भी वो नाराज हो जाते हैं।
बातचीत के दौरान तापसी ने आगे कहा- ‘मैं जल्द ही घर जाऊंगी और मुझे पता है कि पापा मुझे डाइटीशियन पर इतना खर्च करने के लिए डांटेंगे।’ इसपर तापसी से पूछा गया कि वो अपने डाइटीशियन पर कितना खर्च करती हैं। तो कुछ सेकंड के लिए झिझकने के बाद तापसी ने कहा- लगभग 1 लाख रुपये प्रति मिहीने।’