स्वच्छता की पाठशाला अंर्तगत शहरी स्वच्छता के सहयात्रियों एवं सफाई मित्रों की क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित - NewsRelic

स्वच्छता की पाठशाला अंर्तगत शहरी स्वच्छता के सहयात्रियों एवं सफाई मित्रों की क्षमता वर्धन कार्यशाला आयोजित

Share This

बेगमगंज। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत शासन के दिशा निर्देश अनुसार नगर पालिका  परिषद एवं स्वच्छ्ता सहयोगी संस्था प्रांजल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी  द्वारा    शनिवार  को स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत के सभा कक्ष में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर अतिथियों के स्वागत के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने की मुख्य रुप से प्रभारी सीएमओ एवं तहसीलदार एन एस परमार व पार्षद गण उपास्थित रहे। कार्यक्रम में नगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रदीप सोनी "शून्य"  ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार हमें नगर पालिका परिषद को जिले ही नही प्रदेश में अव्वल बनाना है।

सफाई मित्रों की क्षमता वर्धन कार्यशाला

कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी ,  उपाध्यक्ष , पार्षद गण , द्वारा समस्त सफाई मित्रो का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यशाला में  निकाय के समस्त आधिकारी कामचारी गण उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें