Type Here to Get Search Results !

राज्य मंत्री पटेल ने किया ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण

भोपाल। पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल ने आज सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र के मोहनी, कपुरहाई सहित अनेक ग्रामों का दौरा कर असमय बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रदेश के कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्राकृतिक विपदा की घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक फसलों को नुकसान हुआ है, उन किसानों को 32 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि दी जायेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से क्षतिग्रस्त फसल की पूरी भरपाई की जायेगी।

राज्य मंत्री श्री पटेल ने आज अपने भ्रमण के दौरान अमरपाटन क्षेत्र के ग्राम इटमा में संचालित आधार सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के पूर्व की तैयारी का अवलोकन किया।

राज्य मंत्री ने सेंटर पर मौजूद बहनों को बताया कि यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये शुरू की गई है। आगामी जून माह से सभी पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये की राशि प्रति माह जमा की जायेगी। उन्होंने 25 मार्च को लगने वाले केम्पों के बारे में भी जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.