बेगमगंज। जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की रूटीन कार्रवाई के तहत आज टीम द्वारा खड़िया मार्केट स्थित न्यू बालाजी राजस्थान मिष्ठान भंडार पर छापामार कार्रवाई करते हुए वहां विभिन्न प्रकार की मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए लिए तथा लाइसेंस बगैरा एक स्थान पर लगाकर रखने के निर्देश भी दिए गए।
![]() |
बालाजी राजस्थान मिष्ठान भंडार पर सैंपल पैक करते हुए । |
खाद एवं औषधीय प्रशासन विभाग की खाद सुरक्षा अधिकारीद्वय कुदसिया खान एवं कल्पना अर्शिया द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है । जिन्होंने बताया कि रूटीन कार्रवाई के तहत सैंपल लिए गए हैं ।शिकायत के आधार पर कार्रवाई नहीं की गई है ।
सभी सेंपल लिबर्टी में भेजे जाएंगे , लैब से जांच में जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। खाद विभाग की टीम के आने की खबर लगते ही कई मिष्ठान भंडार या होटल संचालकों ने दुकाने तो बंद नहीं की लेकिन वह मिठाईयां एवं अन्य खाद्य सामग्री जो जांच में फेल हो जाती उसे उठाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें