Type Here to Get Search Results !

बस्ती में शराब माफिया की एक करोड़ एक लाख की संपत्ति सीज

उत्तेर प्रदेश। उप्र बस्ती जिले में अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने और इस धंधे से जुड़े शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने आरोपी राजू गुप्ता उर्फ जरलाहे की लगभग एक करोड़ एक लाख रुपए कीमत की संपत्ति सीज कर दिया है। डीएम के आदेश पर रविवार को तहसील प्रशासन और हरैया पुलिस ने शराब कारोबारी राजू गुप्ता उर्फ जरलाहेकी संपत्ति को रायनपुर तिवारी गांव पहुंचे कर सीज करने की कार्रवाई किया। पुलिस का आरोप है कि राजू गुप्ता उर्फ जरलाहे ने अवैध शराब का कारोबार कर अकूत संपत्ति एकत्र किया। सीज की गई संपत्ति ग्राम भावपुर थाना कप्तानगंज में स्थित खाता संख्या 03 के गाटा संख्या 29 में 125 वर्ग मीटर भूखंड अपनी पत्नी संजू देवी के नाम से मकान का निर्माण कराया गया था, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रूपये। अल्टो कार मोटरसाइकिल छह लाख रूपये है। इस मौके पर नायब तहसीलदार शैकत अली, कप्तानगंज थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय, हरैया थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह, निरीक्षक अनीता यादव, उपनिरीक्षक मनोज दूबे, राममणि उपाध्याय , कमलेश यादव , कास्टेबल समीर बिन्द, विश्वजीत विश्वकर्मा, पवन यादव, महिला कास्टेबल सुगन्धलता, कविता यादव, लेखपाल,चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.