बेगमगंज। नजदीकी गांव तुलसीपुर में घर से खेलने का कहकर गया एक 6 वर्षीय बालक गांव के ही तालाब में डूब गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
![]() |
| तालाब में डूबे बच्चे का परीक्षण करते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसीपार गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह आदिवासी का 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांश घर से खेलने का कहकर गया था जब काफी देर बाद वह घर नहीं लौटा तो घर के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया उसकी चप्पले तालाब की पार पर रखी हुई मिलने पर लोगों को शंका हुई और कुछ तेराको ने तालाब में कूदकर गोता लगाकर तलाश किया तो वह पानी के अंदर मिला जिसे तत्काल बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि वह किन बच्चों के साथ खेलने गया था इसके संबंध में मालूमात की जा रही है कि वह तालाब पर कैसे पहुंच गया।
सब इंस्पेक्टर रंजना शर्मा का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच में लिया है पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।

